आजादी की78वाँ स्वतंत्रता दिवस पर चांडिल के विभिन्न संस्थानों में कई गई ध्वजारोहण।


 चांडिल (भास्कर मिश्रा) : गौरवमय भारतवर्ष का 78वाँ स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर चांडिल कटिया मैदान प्रांगण मैं चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा भारतवर्ष का आन-बान और शान की प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया, साथ ही हमें स्वतंत्रता दिलाने मे जितने भी माँ भारती के सपूतों ने अपना बलिदान दिया उन सभी को

याद करके भारतवर्ष को पुनः विश्व गुरु और समृद्ध भारत बनाने का प्रण लिया गया, स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर पर डीएसपी, बीडीओ, सीओ, बीईईओ समेत प्रखण्ड के दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे। जैसे की, हम सभी जानते हैं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया जाता है उसी के अनुसार सुबह सबसे पहले अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय, डीएसपी कार्यालय, चांडिल थाना प्रांगण सहित पंचायत भवन, स्कूल-कॉलेज में झंडोतोलन किया गया। हर जगह बच्चों के बीच लड्डू और मिठाई का वितरण किया।
 चांडिल : 15 अगस्त 2024 स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर कदमडीह दुर्गा मंदिर प्रांगण में पूजा कमिटी द्वारा गौरवमय भारतवर्ष के 78वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। सबसे पहले कमिटी के मुख्य संयोजक पप्पू वर्मा द्वारा झंडोत्तोलन कर सलामी दी गई। इसके बाद आजाद देश के लिए अपने प्राणों को हँसते-हँसते निछावर करने वाले वीर सपूतों को याद किया गया एंव जय कारे लगाए गए। वही लोगो के बीच आजादी का महत्व बताया गया। पप्पू वर्मा ने कहा कि आज आजाद देश मे हमे कोई दिक्कत नही लेकिन एक समय था जब देश गुलाम था और हमे अपने हिसाब से जीने तक का अधिकार नही होता था। इसलिए अपनी आजादी को पहचाने ओर ऐसा काम करे जिससे देश का नाम रोशन हो। आज हमसभी का यह कर्तव्य है कि मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें जहाँ सभी मिलजुल कर रहे। जहाँ अनेकता में एकता हो। मौके पर कमिटी के अध्यक्ष समीर कुंडू, सचिव चंदन वर्मा, ग्राम प्रधान मनोज राय, विशाल चौधरी, मधुसूदन बनर्जी, संजय चौधरी, मुरली साव सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
चांडिल : आजादी के 78वाँ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चांडिल थाना प्रांगण में थाना प्रभारी बरुन कुमार ने झंडोत्तोलन कर सलामी दी। वहा मौजूद चांडिल एसडीएम व डीएसपी ओर शांति समिति के सदस्यों ने ध्वजारोहण के समय राष्ट्रगीत गाए। इसके बाद देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को याद कर उनका जयकारे लगाए गए। इसके पश्चात बच्चो के बीच सेव-बुनियादी का वितरण किया।


प्रेस रिपोर्टर : भास्कर मिश्रा, चांडिल।
9155545309

Post a Comment

0 Comments