चांडिल (भास्कर मिश्रा) : सावन महीने के तीसरे सोमवार की पूर्व संध्या पर श्रीराम सनातन समिति चांडिल अनुमंडल के द्वारा जयदा शिव मंदिर स्थित स्वर्णरेखा नदी से जल लेकर बेरादा बाबा पर जल चढ़ाने जा रहे कांवरियों के लिए सेवा शिविर लगाया गया। समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने रिबन काट कर शिविर की शुरुआत की इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बिहार के सुल्तानगंज से जल उठा कर कांवरिया झारखण्ड के देवघर में भोले बाबा पर जलाभिषेक करतें हैं उसी तरह हमारे चांडिल क्षेत्र में झारखण्ड के प्राचीन जयदा मंदिर से कांवरिया जल उठाकर बंगाल स्थित बेड़ादा शिव मंदिर में जलाभिषेक करतें हैं। झारखण्ड के देवघर समेत अन्य राज्यों में सरकार के द्वारा कांवरियों के लिये समुचित व्यवस्था की जाती है किन्तु दुर्भाग्य है कि झारखंड सरकार व स्थानीय विधायक के द्वारा यहां कावरियों के लिए कोई सुविधा नही है। इसीलिए श्रीराम सनातन समिति के सम्पूर्ण सदस्यों द्वारा नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के लुपुन्गडीह टोल प्लाजा के समीप सेवा शिविर लगाया गया।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता सूरज मिश्रा ने बताया कि सेवा शिविर में कांवरियों के लिये नहाने की व्यवस्था, पीने की पानी, शरबत, चाय, दूध, बिस्कुट, केला आदि की व्यवस्था की गयी है। सेवा कार्य रविवार संध्या से प्रारंभ होकर सोमवार सुबह तक चलेगी।
इस कार्यक्रम में समिति से आकाश महतो, सूरज मिश्रा, नवीन महंती, प्रशांत गोप, अरुण गोप, छोटू प्रामाणिक, सनातन गोराई, विद्याधर गोप, जयसूर्या, शशि मिश्रा, उदित गुप्ता, पूजा महापात्र, निर्मल, सोरेन, प्रदेश आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

0 Comments