चांडिल : टाटानगर से नेपाल बॉर्डर जयनगर तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन को केंद्रीय मंत्री ने दिखाई हरीझंडी, चांडिल व मुरी स्टेशन पर होगा ठहराव


चांडिल (भास्कर मिश्रा) : चांडिल स्टेशन पर नई ट्रेन की शुरुआत के अवसर पर आयोजित एक समारोह में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह राँची के सांसद संजय सेठ ने केंद्र सरकार की उपलब्धियाँ गिनाई और टाटानगर से नेपाल बॉर्डर से सटे जयनगर स्टेशन तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ किया। संजय सेठ ने शुक्रवार की शाम लगभग 7:45 बजे हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को चांडिल स्टेशन से रवाना किया। उक्त ट्रेन टाटानगर (झारखंड) से जयनगर (बिहार) तक चलेगी। बता दे कि इस ट्रेन का चांडिल, मुरी, धनबाद स्टेशन पर भी ठहराव होगा।
ट्रेन को हरीझंडी दिखाने से पूर्व संजय सेठ ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा नित नई योजनाओं की शुरुआत की जा रही हैं और जनता को लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है। टाटानगर – जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन की मांग विगत कई वर्षों से की जा रही थी। यह एक बहुप्रतीक्षित मांग थी जिसे आज भाजपा सरकार ने पूरा किया है। याद होगा मोदी जी ने कहा था "जो वादे करते है उन्हें अवश्य पूरा करते है" इसलिए आज देश की जनता का विश्वास मोदी सरकार पर बढ़ा है। ओर आज जमशेदपुर एंव इंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग के पूरा होने से जनता को निश्चित तौर पर लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा अमृत भारत योजना के तहत चांडिल स्टेशन का कायाकल्प हो रहा है। एक तरह से स्टेशन को सजाने संवारने का अभियान चल रहा है।
संजय सेठ ने कहा कि एक समय ऐसा भी था जब चांडिल स्टेशन पर संकीर्ण ओभरब्रिज, अच्छी व विकसित प्लेटफार्म, यात्रियों के लिए सोचालय सहित पूरा स्टेशन क्षेत्र में अंधेरा छाया रहता था लेकिन आज चारों ओर रौशनी दिखाई दे रही हैं। नए ओभरब्रिज का निर्माण हुआ, प्लेटफार्म व यात्री सेड को लम्बा किया गया। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन पर डिजिटल बोर्ड लगाए जा रहे हैं। सेठ ने बताया कि चांडिल स्टेशन पर दिव्यांगों के लिए पूर्व में दो लिफ्ट का निर्माण किया जा रहा था, जिसे बढ़ाकर तीन लिफ्ट किया गया है।
संजय सेठ ने कहा कि वर्तमान समय में उनके प्रयास से केवल एक बंदे भारत ट्रेन का ठहराव चांडिल स्टेशन पर हो रहा है, आने वाले समय में ऐसे अनेकों ट्रेनों का ठहराव चांडिल स्टेशन पर देखने को मिलेगा। जल्द ही फिर से में आपसबों के बीच आऊँगा। उन्होंने कहा कि आधुनिक भारत का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है। हर क्षेत्र में ऐसे बदलाव हो रहे हैं, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं करता था। रेलवे, हाइवे, इंफ्रास्ट्रक्चर, उद्योग जैसे विभागों में लगातार सुधार और विकास हो रहा है, यह सबकुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सफल हो रहा है और उनके नेतृत्व में ही यह संभव हुआ है। इसलिए जनता को झूठे वादे व लालच की राजनीति से दूर एक अच्छी सरकार को चुनना चाहिए जिसका परिणाम दूरगामी हो। इस मौके पर केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री सह राँची सांसद संजय सेठ, डीआरएम, जीआरपी एसपी, पूर्व विधायक मलखान सिंह, आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, भाजपा जिला महामंत्री मधुसूदन गोराई, देवाशीष राय, बिनोद राय, सारथी महतो, दिवाकर सिंह, विशाल चौधरी, आकाश महतो, चंदन वर्मा सहित सेकड़ो भाजपा व आजसू कार्यकर्ता ओर क्षेत्र की जनता उपस्थित थे।

रिपोर्टर : भास्कर मिश्रा, चांडिल।
9155545300

Post a Comment

0 Comments