चांडिल (भास्कर मिश्रा) : विमान लापता होने के 37घण्टे बाद चांडिल डैम से मिला लापता प्रशिक्षु पायलट सुभ्रोदीप दत्ता का शव बरामद, गुरुवार की सुबह स्थानीय मछुआरों ने शव की खोज कर समिति के सचिव श्यामल मार्डी सूचना दी जिसके बाद श्यामल मार्डी ने स्थानीय पदाधिकारी व एनडीआरएफ टीम को शव मिलने की सूचना देकर घटना स्थल तक ले गए। वही मृतक के माँ-बाप का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। बड़ी जदोजहद के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया। इधर लापता एयरक्राफ्ट को खोजने के लिए राँची सांसद सह राज्यमंत्री संजय सेठ की पहल पर विशाखापट्टनम से नेवी की एक टीम सुबह लगभग 12 बजे चांडिल डैम पहुंची ओर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया।
बता दे 21 अगस्त को सुबह से ही एनडीआरएफ की टीम एयरक्राफ्ट और दोनों पायलट की खोजबीन करती रही एंव एनडीआरएफ के गोताखोर पानी के नीचे भी गए। लेकिन पानी के नीचे की विजिबिलिटी नहीं के बराबर होने के कारण सफलता हाथ नही लगी। ऐसी स्थिति में सिर्फ टेक्नोलॉजी ही काम आ सकती है। इसी वजह से सरायकेला प्रशासन ने नेवी से मदद के लिए रक्षा मंत्रालय से आग्रह किया था।
नेवी की टीम विशेष विमान से देर रात रांची पहुंची। गुरुवार को नेवी ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। दरअसल, 20 अगस्त को एयरक्राफ्ट के लापता होने के बाद पूरा दिन इसी बात को समझने में निकल गया कि एयरक्राफ्ट आखिर गिरा कहां है। शाम के वक्त जिला प्रशासन को जानकारी मिली कि एक शख्स ने एयरक्राफ्ट को चांडिल डैम में गिरते हुए देखा है। इस आधार पर 21 अगस्त को एनडीआरएफ की टीम को खोजबीन में लगाया गया था। लेकिन बुधवार को कोई सफलता हाथ नही लगी। प्रशासन भी अश्मंज की स्थिति में थी कि बात सत्य है या नही। गुरुवार की सुबह जब ट्रेनी पायलट सुभ्रोदीप दत्ता के शव बरामद होने की सूचना मिली तब जाकर निश्चित हो गया कि एयरक्राफ्ट यही गिरा है। वही नेवी वालों ने भी साजो-सामान के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। शाम होते होते दूसरा शव भी नेवी द्वारा सर्च कर लिया गया। जिसकी पहचान कैप्टन जीत सत्तारू के रूप में की गई। क्रेस प्लेन की तलाश जारी है। इस दौरान चांडिल एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, सीओ, चांडिल, चौका, नीमडीह थाना के थाना प्रभारी सहित क्षेत्र के तमाम राजनीतिक पार्टियों के अधिकारी व कार्यकर्ता एंव सेकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।





0 Comments