चांडिल (भास्कर मिश्रा) : इंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कल करेंगे अरविंद कुमार सिंह अपना नामांकन। बता दे कि पूर्व में तीन बार के विधायक रहे अरविंद कुमार सिंह ने आज एक प्रेसवार्ता के दौरान अपना दुख बया करते हुए कहा कि आज मैने इंचागढ़ विधानसभा क्षेत्र को अपने जीवन का 35 से 36 वर्ष दे दिए। यहाँ लोगो की खुशहाली, दुःख, सुख में काम किया। लेकिन जो अभी चार से साढ़े चार साल पहले आये है वह बाहरी भीतरी, स्थानीय या भूमिपुत्र का पाठ पढ़ा रहे। जनता को ऐसे स्वार्थी लोगो से सावधान रहना चाहिए। जनता ही निर्णय ले कि कौन स्थानीय है जो 35वर्षो से यहाँ सेवा में लगा हुआ है वह या जो अभी अभी आया है वह। उन्होंने कहा कि सभी चुनाव को देखर आरोप प्रत्यारोप कर रहे लेकिन में रोजगार एंव विकास के मुद्दे पर चुनाव लरूँगा। युवाओं को रोजगार देने के सवाल पर उन्होंने कहा पर्यटन क्षेत्र के रूप में चांडिल का विकास करूँगा जिससे लोगो को रोजगार से भी जोरूँगा। वही चांडिल को पूर्ण अनुमंडल का दर्जा देने के लिए भी अपने स्तर पर हर संभव प्रयास की बात कही। वही हर किसान के खेत तक पानी पहुंचाने की बात कही। अगर वह जीते तो वह किस पार्टी को सपोर्ट करेंगे या बीजेपी में जाने या नही जाने के सवाल पर उन्होंने कहा अगर जनता मुझे जिताती है तो चुनाव बाद सभी समर्थकों एंव जनता से विचार-विमर्श के बाद ही इसपर निर्णय लूंगा। उन्होंने बताया कि वह अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेज दिए है। निर्दलीय चुनाव लड़ने के निर्णय के सवाल पर कहा कि इंचागढ़ विधानसभा सीट बीजेपी की परंपरागत सीट रही है। लेकिन यह सीट बीजेपी कोटे में नही आई एंव यह सीट ऐसी पार्टी को दे दी गई जो कभी भी बीजेपी के बगैर यहाँ अस्तित्व में नही रही। जिससे आहत हो निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया। इधर पूर्व विधायक मलखान सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने के फैसले के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं का एक धरा के साथ-साथ एक खासा वर्ग भी असमंजस की स्थिति में है। कि किधर जाए, किसका समर्थन करें। इस तरह चुनाव में एनडीए प्रत्याशी पर इसका असर दिखना तय माना जा रहा है।

0 Comments